Fastblitz 24

जौनपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का दौरा: सुख-दुख में हुए शामिल

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल ने रविवार, 25 मई 2025 को जनपद जौनपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों के सुख-दुख में शरीक हुए।

लखनऊ से चलकर श्री पाल सबसे पहले बदलापुर विधानसभा क्षेत्र पहुँचे। यहाँ उन्होंने समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री महेंद्र यादव के गाँव बबुरा में उनकी सुपुत्री की शादी समारोह में शिरकत की और नवदंपति को आशीर्वाद व बधाई दी।

इसके बाद, प्रदेश अध्यक्ष मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र पहुँचे। कटका बरईपार निवासी शिक्षक श्री गुलाब पाल की पूज्य चाची के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

तत्पश्चात, श्री श्यामलाल पाल मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष श्री लालबहादुर यादव के पारिवारिक सहयोगी दिलीप यादव (मूसे) के निधन पर उनके गाँव बरहता पहुँचे। उन्होंने शवयात्रा में शामिल होकर पार्थिव शरीर को कांधा दिया और शोक संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाँढस बँधाया।

अपने दौरे के अंतिम चरण में, श्री पाल ने मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री श्याम नारायण बिंद के विद्यालय पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। इसके बाद, वह अपने गृह जनपद प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गए।

जनपद आगमन पर, बदलापुर और मछलीशहर विधानसभा के बॉर्डर पर तथा मुंगराबादशाहपुर में जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने बुके एवं फूल-मालाओं से माननीय प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य सभी कार्यक्रमों में श्री श्यामलाल पाल के साथ मौजूद रहे।

इस अवसर पर सांसद श्री बाबूसिंह कुशवाहा, विधायक श्री लकी यादव, विधायक श्री पंकज पटेल, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती संगीता यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव नन्हकू यादव, राजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल, जिला महासचिव आरिफ हबीब, जिला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, राजमूर्ति सरोज, उमाशंकर चौरसिया, महावीर यादव, सुक्खू राम यादव, राहुल त्रिपाठी, जिला सचिव गुलाब यादव, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. अमरबहादुर यादव, राममनोरथ यादव, गाटर, संजय यादव, भानुप्रताप मौर्य, अशोक यादव नेता, प्रेमशंकर यादव, प्रवीण यादव, अशोक निषाद, राहुल यादव, आलोक त्रिपाठी लकी, संजय गौतम, और विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष गण क्रमशः रामजतन यादव, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव, रविन्द्र सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज