युवक को चाकू से गोदकर मार डाला

बुधवार की सुबह फिर हत्या


बुधवार सुबह जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास बाइक से जा रहे एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने रोक लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अनुज यादव पुत्र भोला यादव, निवासी जमालपुर, मछलीशहर के रूप में हुई है। यह वारदात समाधगंज बाजार से कुछ पहले कुरनी पंचायत भवन के सामने घटित हुई।
प्राप्त अतिरिक्त जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोप अनुज यादव के ही गांव के रहने वाले मनोज यादव पुत्र स्वर्गीय सूरज बली यादव पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि अनुज यादव जौनपुर में डी फार्मा की परीक्षा देने जा रहा था, तभी मनोज यादव, जो अकेला आया था, ने उस पर हमला कर दिया। घटना का संभावित कारण प्रेम प्रपंच बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, आतिश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जनपद में लगातार हो रही हत्याओं से आम जनता में भय का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

Author: fastblitz24



