Fastblitz 24

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास पेट्रोल पंप मैनेजर से मारपीट, लूट का प्रयास

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित जिला कारागार के पास सर्वेश्वरी पेट्रोल पंप पर शुक्रवार देर रात एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप मैनेजर से मारपीट की। युवक ने दिन भर के कलेक्शन से भरा बैग छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन मैनेजर की सतर्कता से लूट की घटना टल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के समय पेट्रोल पंप के मैनेजर अभिषेक कुमार नोजल मैन की अनुपस्थिति के कारण खुद ही पेट्रोल भर रहे थे। देर रात सौरभ कुमार नामक युवक अपने चार साथियों के साथ पंप पर पहुँचा। उसने अभिषेक पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरने का दबाव बनाया। जब अभिषेक ने मना किया, तो युवक ने कलेक्शन के रुपयों से भरे बैग को छीनने का प्रयास किया। मैनेजर ने समझदारी दिखाते हुए बैग को तुरंत एक अन्य कर्मचारी को सौंप दिया। इसी दौरान, आरोपी ने न केवल मैनेजर से मारपीट की, बल्कि पेट्रोल पंप को लूटने की धमकी भी दी।

शोर सुनकर आसपास भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद आरोपी के साथी उसे वहाँ से भगा ले गए। पीड़ित अभिषेक कुमार ने लाइन बाजार थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज