Fastblitz 24

नगर पालिका परिषद, जौनपुर ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास

जौनपुर: नगर पालिका परिषद, जौनपुर क्षेत्र में आज विभिन्न नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन कार्यों का लोकार्पण नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष, श्रीमती मनोरमा मौर्या के कर-कमलों द्वारा 26 मई, 2025 को किया गया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 30 लाख रुपये से अधिक है, और इनसे क्षेत्र के कई मुहल्लों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा।

प्रमुख परियोजनाएं

जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें शामिल हैं:

* मीरपुर में संजय गौतम के मकान से रामआसरे के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य: ₹5.50 लाख

* विशेषरपुर में गिरजा शंकर के घर से निहोर के घर तक, और छोटई के मकान से चीरन गौतम के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य: ₹5.42 लाख

* सिपाह में कपिल पान वाले के मकान से कैप्टन जहीर के मकान तक बीच में नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य: ₹5.32 लाख

* मरदानपुर में बंशराज साहू के मकान से अतुल श्रीवास्तव के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य: ₹5.99 लाख

* मरदानपुर में स्टेशन रोड पर मौर्या ऑप्टिकल से जी.जी.आई.सी. स्कूल गली तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य: ₹8.69 लाख

इस अवसर पर अध्यक्ष मनोरमा मौर्या और उनके प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या का लोकार्पण स्थल पर उपस्थित लोगों ने फूलों के हार पहनाकर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। स्थानीय जनता ने इन विकास कार्यों के शिलान्यास पर वर्तमान पालिका अध्यक्ष द्वारा की गई उपलब्धियों की खूब प्रशंसा की, जिस पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और ‘जय घोष’ के साथ अपनी खुशी व्यक्त की।

इस अवसर पर जयशंकर बिंद (सभासद), अलमास अहमद सिद्दीकी (सभासद), अनिल यादव (सभासद), अनिता यादव (सभासद), संतोष मौर्या (सभासद), सागर (अवर अभियंता सिविल), इंद्रेश यादव (अवर अभियंता सिविल), रागिनी मौर्या (अवर अभियंता जल), प्रियंका यादव (अवर अभियंता जल), अवधेश यादव (सफाई निरीक्षक), अवधेश कुमार राय (कार्यालय अधीक्षक), अरविंद यादव (लिपिक), संतोष शुक्ला (मेठ), गुलजार अली (मेठ), संजीव यादव, रामजीत मौर्या, रामजी पाल, शिवकुमार मौर्या, रामसकल मौर्या, अधीर मौर्या, अरविंद मौर्या, रोहित मौर्या, विजय यादव, लालू प्रसाद कांदू, बहादुर, पन्नालाल, अरुण कुमार श्रीवास्तव, इमरान और अनवर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज