जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव में गोंडा के विनय तिवारी को प्रांतीय अध्यक्ष और जौनपुर के अमित सिंह को प्रांतीय संयुक्त मंत्री चुना गया है। इस चुनाव से जनपद के शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
जिला मंत्री सतीश पाठक ने बताया कि बुधवार को शारदा इंस्टीट्यूट, लखनऊ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति, सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष/मंत्री, मांडलिक मंत्री और भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों की मौजूदगी में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न रिक्त पदों पर पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में:
* विनय तिवारी (गोंडा) – प्रांतीय अध्यक्ष
* संदीप पवार (सहारनपुर) – प्रांतीय कोषाध्यक्ष
* अमित सिंह (जौनपुर) – प्रांतीय संयुक्त मंत्री
* शैलेंद्र सिंह (रायबरेली) – प्रांतीय उपाध्यक्ष
* श्रद्धा श्रीवास्तव (प्रयागराज) – प्रांतीय संगठन मंत्री
* अतुल मिश्रा (सिद्धार्थनगर) – प्रांतीय संगठन मंत्री
* जयवीर सिंह (अमरोहा) – प्रांतीय प्रचार मंत्री
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एमएलसी विधायक देवेंद्र सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से संगठन को ईमानदारी और निष्ठा से चलाते हुए मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व, कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह और प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने संगठन के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए रिक्त पदों के सापेक्ष उपरोक्त नामों की घोषणा की।
इस अवसर पर जौनपुर जनपद से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, संतोष सिंह, मृत्युंजय सिंह, जिला ऑडिटर डॉ. अनुज सिंह, राजीव सिंह लोहिया, मुकेश दुबे सहित अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



