आजमगढ़। पूर्वांचल किसान यूनियन और सोशलिस्ट किसान सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (ACM) को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव, बिरादर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामजीत यादव, हमीरपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, श्याम सुंदर मौर्या, और सच्चिदा सिंह शामिल थे।
पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने शिकायत की कि लेखपाल और कानूनगो ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करवा दिया है। उन्होंने कहा, “मैं सालभर से तहसील का चक्कर काट रहा हूं, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला।”

सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव ने तहसीलों पर लगने वाले समाधान दिवस की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए। उन्होंने फूलपुर तहसील के समाधान दिवस का ब्योरा जिलाधिकारी को सौंपते हुए बताया कि जिन लेखपालों और कानूनगो के खिलाफ शिकायतें थीं, उन्हीं को दोबारा जांच सौंपी जा रही थी, जिससे शिकायतों का सही निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
बिरादर गांव के श्यामजीत यादव ने शिकायत की कि उनकी ग्राम सभा में बिना सहमति और मानकों के विपरीत नदी और नहर के बीच अवैध तरीके से एक निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी नलकूप लगवा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अनुसूचित जाति की बस्ती में बन रही नाली की पाइप को उखड़वा दिया गया, जिससे धन की क्षति हुई और रास्ता बुरी तरह से खराब हो गया।
हमीरपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण ने बताया कि उनके गांव में लखनऊ की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बायो सीएनजी प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका पूरी ग्राम सभा विरोध कर रही है।

Author: fastblitz24



