Fastblitz 24

नशे में धुत सिपाही का तांडव, ग्रामीण से बदसलूकी और फायरिंग की धमकी; चार युवक हिरासत में

जौनपुर।(सुइथाकला) सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ छेड़छाड़ के एक आरोपी को पकड़ने गई डायल 112 की पुलिस टीम में शामिल एक सिपाही ने कथित तौर पर नशे की हालत में ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि सिपाही ने विरोध करने पर अपनी सरकारी पिस्टल निकालकर धमकाया और ग्रामीणों से हाथापाई भी की।

ग्रामीणों के अनुसार, डायल 112 की टीम छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने बासूपुर गांव पहुँची थी। इसी दौरान, हेड कांस्टेबल नशे में धुत था और उसने गाँव वालों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो सिपाही ने कथित तौर पर अपनी सरकारी पिस्टल निकालकर उन्हें धमकाया। इस घटना के बाद सिपाही और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद थाने से भारी संख्या में पुलिस बल गाँव पहुँचा और अंबेडकर नगर जनपद के दोस्तपुर बेवाना निवासी चंदर पुत्र रामलवट, सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र स्थित हरपुर चकिया निवासी आलोक कुमार, स्थानीय क्षेत्र के कोइरीपुर निवासी नीरज कुमार गौतम पुत्र लालदेव गौतम तथा शाहगंज थाना क्षेत्र के छताई कला निवासी सचिन पुत्र सुभाष को हिरासत में ले लिया।

ग्रामीणों का दावा है कि गिरफ्तार किए गए इन चारों युवकों का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था। जब यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो पुलिस ने तत्काल इन चारों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

इस मामले में थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ में कुछ नशे में धुत युवकों ने अभद्रता की थी, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने मामले में अनभिज्ञता जताई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज