Fastblitz 24

अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

अलीगढ़: मंगलवार देर रात अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कानपुर से पानीपत जा रही एक निजी बस में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. आग लगते ही बस में सवार करीब 60 यात्रियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन सभी ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, हालांकि यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

मंगलवार की रात करीब 12 बजे सासनी क्षेत्र में अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर कानपुर से पानीपत जा रही इंडियन बस सर्विस की एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अकाराबाद टोल से निकलने के कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी आई थी, जिसे बस स्टाफ ने ठीक कर लिया था. लेकिन करीब चार-पांच किलोमीटर आगे चलते ही बस में जोरदार शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

आग इतनी तेजी से फैली कि सभी 60 यात्रियों को आनन-फानन में बस से कूदना पड़ा. कुछ यात्री सो रहे थे, जो हड़बड़ी में नीचे उतरे. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में रखा यात्रियों का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया और पूरी तरह से राख हो गया. सूचना मिलने पर सासनीगेट पुलिस और बन्ना देवी फायर सर्विस की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक बजे आग पर काबू पाया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी.

हादसे के बाद बस का चालक, परिचालक और अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने यात्रियों को समझाने-बुझाने के बाद विभिन्न वाहनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया. एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस इंडियन बस सर्विस की गाड़ी के परमिट की जानकारी आरटीओ से जुटा रही है.

आग में पूरी तरह जल चुकी बस को हटाने के लिए जब पुलिस ने क्रेन बुलाई, तो यात्रियों ने विरोध किया. वे क्रेन के आगे खड़े हो गए और बस को हटाने नहीं दिया. यात्रियों का कहना था कि बस स्टाफ उनसे किराया लेकर फरार हो गया है और उनका सारा सामान जल गया है, ऐसे में वे पानीपत कैसे जाएंगे. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और दूसरे वाहनों से भेजने की व्यवस्था की.

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज