Fastblitz 24

भूमि विवाद में महिला और बेटे पर हमला, हुए घायल

सुइथाकलां: सरपतहां थाना क्षेत्र के असैथापट्टी नौरंग में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला और उसके बेटे की पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए। घायल महिला के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पड़ोसी वसीम मकान बनवा रहे हैं और निर्माण के दौरान उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो वसीम और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। दबंगों ने माँ और बेटे सहित महिला को बुरी तरह पीटा, जिससे वे घायल हो गए।

पीड़ित की तहरीर पर सरपतहां पुलिस ने आरोपित वसीम, झिन्ने और समीम पुत्रगण सदरुद्दीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love