Fastblitz 24

पूर्व विधायक स्व. उमाशंकर यादव की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुरगड़वारा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. उमाशंकर यादव की चौथी पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

राजपुर रुखार चरियाही गांव निवासी उमाशंकर यादव वर्ष 1993 में सपा-बसपा गठबंधन से विधायक चुने गए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कई ऐतिहासिक विकास कार्य किए। इस अवसर पर सपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’ ने कहा कि “पूर्व विधायक को उनके कार्यों के लिए सदैव याद किया जाएगा। उन्हें दलितों, पिछड़ों, मजदूरों और गरीबों का मसीहा माना जाता था।”

पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “वे गरीबों के सच्चे हितैषी थे, जो सदैव आम जनमानस के सुख-दुख में खड़े रहे।”
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष नन्हकू राम यादव तथा बदलापुर विधान सभा के सपा अध्यक्ष राम जतन यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। राम जतन यादव ने उनके कार्यकाल के दौरान सई नदी पर कंधी घाट पुल, सुजानगंज में विद्युत पावर हाउस, महराजगंज में डॉ. भीमराव अंबेडकर पी.जी. कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों को याद किया और उन्हें “विकास पुरुष” की संज्ञा दी।

पूर्व विधायक के पुत्र व कार्यक्रम के प्रबंधक जय सिंह यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए पिता के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजनरायण बिंद, दीना नाथ सिंह, राजन यादव, समर बहादुर एडवोकेट, विनोद सिंह, श्याम नारायण बिंद, महेंद्र प्रताप यादव, अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, राहुल यादव, केशरी प्रसाद, अवधेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज