मुकदमे में समझौते के लिए नहीं जुटा सके 12 हजार, हालत नाजुक होने पर बीएचयू रेफर
जौनपुर – जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटली कला गांव में शुक्रवार की सुबह आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपत्ति ने आत्मघाती कदम उठाते हुए सल्फास खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू, वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय अखिलेश बिंद और उनकी 28 वर्षीय पत्नी मीनाक्षी देवी ने घर में रखा सल्फास खा लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। तुरंत ही ग्राम प्रधान गब्बर यादव को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दंपत्ति को वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। पीड़ित अखिलेश की मां सरोजा देवी ने बताया कि गांव की ही एक महिला ने कुछ वर्ष पूर्व अखिलेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे में आज तारीख थी और समझौते के लिए 12 हजार रुपये की मांग की गई थी, जिसे वे जुटा नहीं सके।
इसी मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझते हुए दो बेटों और एक बेटी के माता-पिता इस दंपत्ति ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया। गांव में इस घटना से हड़कंप मच गया है और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई आवश्यकतानुसार की जाएगी।

Author: fastblitz24



