Fastblitz 24

पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की ली सलामी

जौनपुर: पुलिस जौनपुर द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जवानों की शारीरिक और मानसिक दक्षता बनाए रखने के लिए दौड़ भी करवाई गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों की परेड के माध्यम से तैयारियों और अनुशासन का जायजा लिया। परेड के उपरांत उन्होंने शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैंटीन, तथा मेस सहित अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. (ऑर्डरली रूम) किया गया, जिसमें उनके अभिलेखों का परीक्षण कर जरूरी सुधारों एवं निर्देशों को स्पष्ट किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जवानों की नियमित परेड एवं समय-समय पर निरीक्षण से उनकी कार्यक्षमता और अनुशासन में वृद्धि होती है, जिससे जनपद में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज