Fastblitz 24

श्रीराम यादव बालिका महाविद्यालय को डिग्री कॉलेज की मान्यता मिली

जौनपुर: (मानीकलाँ) विकास खंड सोंधी शाहगंज के ग्राम बरंगी स्थित श्रीराम यादव बालिका महाविद्यालय को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से डिग्री कॉलेज की मान्यता मिलने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कई वर्षों के अथक प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को अब उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा।

श्रीराम बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप यादव ने दूरभाष के माध्यम से इस महत्वपूर्ण सूचना को साझा किया। प्रबंधक के बड़े भाई दयाराम यादव और छोटे भाई कृतिदुर्गेश यादव ने सभी का मुंह मीठा कराकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं आगे की शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई महसूस करते थे, उन्हें अब क्षेत्र में ही महाविद्यालय की मान्यता मिल जाने से शिक्षा के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस महाविद्यालय के मान्यता मिलने से सोंगर, अमरेथुआ, मानीकलाँ, मानी खुर्द, लखमापुर, भदैनी गुरैनी, भदेठी, कयार, बरंगी, गुरदौली, जैगहा, मुस्तफाबाद, फरीदपुर, सीधा अब्बोपुर, लतीफपुर, सलारपुर, मवई और बगल के जनपद आजमगढ़ के भादो मार्टिनगंज जैसे लगभग पचास गांवों के छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी सुविधा होगी। मध्य क्षेत्र में स्थित होने के कारण विशेष रूप से बालिकाओं को इसका अधिक लाभ मिलेगा।

महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्रीराम प्रताप यादव भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन शिक्षा के उत्थान और क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा देखे गए सपने को उनके पुत्र ने साकार किया है और वे आगे भी शिक्षा को सर्वोपरि मानते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाते रहेंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love