जौनपुर: जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन वज्र’ के तहत, बदलापुर थाना पुलिस ने नकली अमेरिकी डॉलर तैयार कर धोखाधड़ी से बेचने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के नेतृत्व में उप-निरीक्षक प्रशांत पाण्डेय, हेड कांस्टेबल पुष्पेश पाण्डेय और कांस्टेबल सम्राट गौड़ की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।


गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नकली मुद्रा के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Author: fastblitz24



