शाहगंज मे महिला समेत दो गिरफ्तार जलालपुर में टक्कर मार अपराधी फरार
जौनपुर: जनपद पुलिस के लिए बुधवार की रात और गुरुवार का दिन चुनौतियों भरा रहा। एक तरफ जहां शाहगंज थाना क्षेत्र में गो-तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया और दो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गोवंशीय मांस बरामद हुआ, वहीं दूसरी तरफ जलालपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

शाहगंज पुलिस ने बुधवार की रात लगभग 9:55 बजे जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। भागने पर पीछा करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार गिर गया और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शादाब नामक तस्कर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर रूबाना नामक एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और लगभग 170 किलो गोवंशीय मांस बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि ये आवारा गाय-बछड़ों को पकड़कर काटकर बेचते थे।
वहीं, जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी के पास बुधवार देर रात लगभग 12 बजे एक पिकअप वाहन सवार ने पुलिस टीम को टक्कर मार दी, जिसमें चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रतिमा सिंह को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पशु तस्करों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इन दो अलग-अलग घटनाओं ने जनपद की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बावजूद, बदमाशों द्वारा पुलिस को निशाना बनाना चिंता का विषय है। पुलिस दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
इस मामले में श्री अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज की बाईट।

Author: fastblitz24



