Fastblitz 24

ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत, तीन घायल

जौनपुर: जौनपुर(शाहगंज) जिले के शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब एक बाइक पर सवार होकर एक परिवार बुढ़िया माई धाम में दर्शन के लिए जा रहा था।
मृतक बालक की पहचान कार्तिक (6 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खुटहन थाना क्षेत्र के सदनपुर गांव निवासी सुनील प्रजापति का पुत्र था। सुनील प्रजापति (30 वर्ष) अपनी पत्नी रोली (28 वर्ष), पुत्री काब्या (3 वर्ष) और पुत्र कार्तिक के साथ बाइक पर सवार होकर सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित बुढ़िया माई धाम जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, निजामपुर गांव के समीप उनकी बाइक एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक पर आगे बैठा कार्तिक ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सुनील, रोली और काब्या गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक कार्तिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल दंपति और उनकी पुत्री को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
इस दुखद घटना की खबर फैलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love