Fastblitz 24

भारतीय सेना को धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने किया सैल्यूट

जौनपुरभारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक का जिले में व्यापक स्वागत हो रहा है। इस कड़ी में प्रमुख धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने भारतीय सेना के इस साहसिक कदम की सराहना करते हुए उन्हें सैल्यूट किया है। उन्होंने कहा कि हमारी बहादुर फौज ने ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम देकर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया है, जो पूरे देश के लिए गर्व और संतुष्टि का विषय है। मौलाना ज़ैदी ने सभी देशवासियों की ओर से इस शानदार कामयाबी पर सरकार और भारतीय सेना को हार्दिक बधाई दी है।

मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने जोर देते हुए कहा कि यह अत्यंत आवश्यक था कि पाकिस्तान की नापाक साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, और हमारी वीर सेना ने इस कार्य को अत्यंत सराहनीय ढंग से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से न केवल दुश्मन के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि पूरे देश के लोगों का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया है।

मौलाना ज़ैदी ने कहा कि सरकार इस बात से भलीभांति परिचित है कि देश की जनता ने हर मुश्किल घड़ी में अपनी सेना का साथ दिया है, और इस बार भी उन्होंने धैर्य और शांति का परिचय दिया है। यह हमारी राष्ट्रीय एकता और बहादुरी का जीवंत उदाहरण है।

उन्होंने देश के उन वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश की इज्जत और सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। मौलाना ज़ैदी ने कहा कि इन्हीं शहीदों के बलिदान के परिणामस्वरूप आज पूरी दुनिया में हमारा देश स्वतंत्रता और सुरक्षा का प्रतीक बना हुआ है। दुनिया हमारे देश को सम्मान की दृष्टि से देखती है, और इन वीर सपूतों की कुर्बानियां हमेशा याद रखी जाएंगी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love