जौनपुर। (जफराबाद) लाइनबाजार क्षेत्र के कुद्दुपुर गांव निवासी 59 वर्षीय ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
मृतक की पहचान कुद्दुपुर गांव निवासी राजाराम पाल पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर पाल के रूप में हुई है। वे जफराबाद क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी एक व्यक्ति का ट्रक चलाते थे। सोमवार की रात वह ट्रक लेकर बाबूपुर आए थे और खाना खाकर वहीं रुक गए।

मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे उन्हें ट्रक के पास गिरा हुआ पाया गया। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। ट्रक मालिक उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जफराबाद कस्बा चौकी प्रभारी मनोज राय ने बताया कि मृतक के मुंह से खून निकला हुआ था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वे ट्रक से गिर सकते हैं या किसी वाहन की चपेट में आ गए होंगे। हालांकि, अन्य कारणों की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

Author: fastblitz24



