शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार इको वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने छह परिवारों को ऐसा गम दिया है जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे। मृतकों में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार चार दोस्त और वैन चला रहे युवक व उसका भतीजा शामिल हैं।
आधी रात के बाद जैसे ही मृतकों के परिजनों को इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिली, घरों में कोहराम मच गया। अपनों के शव देखकर परिजन बिलख-बिलख कर रो पड़े। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि जो लोग कुछ घंटे पहले हंसते-मुस्कुराते घर से निकले थे, वे अब कपड़े में लिपटे शांत पड़े हैं। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने वाले लोगों की आंखें भी नम थीं।

मदनापुर में काबिलपुर के पेट्रोल पंप के पास हुए इस भीषण हादसे में मरने वालों की पहचान दिनेश, रवि कुमार, सुधीर और सोनू के रूप में हुई है। दिनेश अविवाहित था और उसके परिवार वाले उसके लिए रिश्ता देख रहे थे। रवि कुमार कक्षा आठ का छात्र था और अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उस पर परिवार की जिम्मेदारियां थीं। सुधीर बरेली के फरीदपुर का रहने वाला था और किराए पर इको वैन चलाता था। सोनू उसका भतीजा था और कक्षा 12 में पढ़ता था। दोनों एक बारात से लौट रहे थे।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिनेश की मां सुमन का कहना था, “मेरा लाल मुझसे रूठ गया…” उनकी इस दर्दभरी आवाज को सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। रवि की मां चंदा और पिता सूरजपाल बार-बार बेहोश हो रहे थे। सोनू के भाई-बहन और मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है। तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक जैसी लापरवाही के कारण कई अनमोल जिंदगियां असमय ही काल का ग्रास बन जाती हैं।

Author: fastblitz24



