Fastblitz 24

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सिंचाई विभाग के बाबू की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

जौनपुर: (जफराबाद) स्थानीय थाने के सामने मंगलवार की रात एक डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सिंचाई विभाग के 51 वर्षीय बाबू की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक भागकर थाने के अंदर चला गया।

मृतक आनंद कुमार पुत्र पतिराज जौनपुर मुख्यालय में सिंचाई विभाग में बाबू के पद पर तैनात थे। वह जगदीशपुर क्षेत्र में अपना मकान बनाकर रहते थे, जबकि उनका पैतृक घर जलालपुर के हरिपुर गाँव में है।

जानकारी के अनुसार, आनंद कुमार मंगलवार की रात जफराबाद थाने के सामने स्थित एक मैरिज लॉन में अपने परिचित के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहाँ से खाना खाकर वह अपने ऑफिस में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर रंजीत साहनी पुत्र स्वर्गीय भगवान दास, निवासी मियांपुर थाना लाइनबाजार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।

जैसे ही दोनों अपनी बाइक से लॉन से निकलकर जौनपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर पहुँचे, उसी समय जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक डीसीएम ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आनंद कुमार और रंजीत कुमार बाइक सहित गिर गए। इस दुर्घटना में आनंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

रंजीत साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय भेजा, जहाँ रंजीत की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक आनंद कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आनंद कुमार अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love