बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी
ने शुरू की चुनाव की तैयारी
जौनपुर। शनिवार को मछली शहर में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव के रूप में कमलावती देवी को नामित किया गया। यह घोषणा मछलीशहर तहसील क्षेत्र में विजय शंकर बर्फी के आवास पर आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी और बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय ने किया। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इसी क्रम में कमलावती देवी को राष्ट्रीय सचिव का पद सौंपा गया।
कमलावती देवी ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा, *”मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगी। मेरा उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना, प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना, महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।”*
राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर बर्फी ने कहा, “आज देश में बेरोजगारी, अपराध और व्यापारिक असुरक्षा चरम पर है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इन समस्याओं का समाधान होगा और प्रदेश भयमुक्त व खुशहाल बनेगा।”
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता दीपचंद राम, हरिनाथ यादव, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्याम नारायण बिंद, जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सरोज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय बहादुर मुन्ना, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शर्मिला यादव, वैशाली मुले (महाराष्ट्र) समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने कमलावती देवी को बुके देकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।