**जौनपुर:** गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयकर अधिकारी (TDS) सुल्तानपुर बृजेश राजौरिया की अध्यक्षता में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को स्रोत पर कर कटौती (TDS) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सेमीनार में आयकर अधिकारी (TDS) सुल्तानपुर मयंक वेरिवाल, आयकर अधिकारी जौनपुर प्रतीक कुमार, कर सहायक और मो. काशिफ अंसारी ने सभी अधिकारियों को TDS के नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आयकर की कटौती की जानी चाहिए और समय पर TDS रिटर्न कैसे दाखिल किया जाए। साथ ही, TDS के नियमों का पालन न करने पर लगने वाले जुर्माने और अन्य कानूनी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गई।