शिमला, हिमाचल प्रदेश। के किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास बृहस्पतिवार को हुए भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-5 आज लगातार दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। इस सड़क का 400 मीटर हिस्सा भूस्खलन के कारण 15 फुट नीचे धंस गया है। भूस्खलन स्थल का आज राजस्व व जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने दौरा किया और अधिकारियों को इस मार्ग को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए ताकि जिले में सेब और मटर का सीजन प्रभावित न हो। इस बीच किन्नौर की उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने कहा कि जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सड़क को खोलने के लिए दोनों सिरों से कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया गया है।
सड़क खुलने में लग सकता है एक सप्ताह नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिशासी अभियंता के.एल सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को बहाल करने में कम से कम एक सप्ताह लगेगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का लगभग 400 मीटर हिस्सा पूरी तरह तबाह हो चुका है।