Fastblitz 24

किसानों की बैठक में क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कराये जाने की उठी मांग 

राजाबाजार (जौनपुर)। महराजगंज विकास खण्ड के अमारी गांव में रविवार किसानो ने बैठक कर क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कराये जाने की जोरदार मांग उठाई। किसान समता समिति महराजगंज ने ऐसा न होने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी है। अमारी शम्भू सिंह के बगीचा परिसर में रविवार हुई किसानों की बैठक में किसान समता समिति के संयोजक किसान नेता कृष्णा सिंह ने कहा कि किसान प्रकृति व सूखे की मार से त्रस्त हो है उनके हक व स्वाभिमान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस वर्ष जिले में मानसूनी बारिस न होने के कारण किसान भूखमरी के कगार पर आ खड़ा है। ऐसे में सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए तत्काल सूखाराहत राशि उपलब्ध कराये। किसान बैठक की अध्यक्षता कर रहे किसान समता समिति के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने कहा कि सूखे की स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद भी उच्चाधिकारी व जनप्रतिनिधि अनभिज्ञ बने बैठे है बरसात न होने के कारण धान की खडी फसल खेत में ही सूख रही है किसान कर्ज के बोझ के तले दबा आए दिन आत्महत्या कर रहा है। 

महामंत्री शम्भूनाथ सिंह ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है पानी के अभाव में धान की फसल खेत में सूख रही है। ऐसी विकट स्थिति को देखते हुए सरकार को अति शीघ्र सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए। बैठक में किसान नेता कृष्ना सिंह आदित्यनाथ शम्भूनाथ सिह रामयश यादव ब्रम्हदेव यादव दयाराम बिन्द सुदामा निषाद धनंजय सिंह राजकुमार कन्हई यादव सलाउद्दीन लालचंद यादव समेत कई किसान मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love