Fastblitz 24

ई रिक्शे की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

जौनपुर। कजगांव बाजार में बुधवार की रात को ई रिक्शे की चपेट में आकर 68 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सोनकर बस्ती निवासी बाबूराम सोनकर साइकिल से बाजार कुछ सामान लेने गए थे। वापस लौट रहे थे उसी समय बैटरी वाला ईरिक्शा अचानक सामने आ गया। चालक अचानक साइकिल सवार को देख कर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे ई रिक्शा पलट गया। बाबूराम ई रिक्शे की चपेट में आकर बेहोश हो गए। लोग उन्हें आनन फानन में किसी अस्पताल में ले गए। वहां थोढ़ी देर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love