Fastblitz 24

प्रेम विवाह के आठवें दिन पत्नी की हत्या!

तेज म्यूजिक में दब गई चीखें, पति समेत सात पर मुकदमा दर्ज

 

बदायूंउत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के सिर्फ आठ दिन बाद पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति और ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस ने मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।  

यह घटना बदायूं के अलापुर कस्बे के वार्ड एक की है। पुलिस जांच में पता चला कि बुधवार रात को आरोपी पुष्पेंद्र के घर में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाया गया था। पड़ोसियों ने बताया कि रात 10 बजे के बाद लगातार तेज आवाज में गाने बज रहे थे, जिससे घर में क्या हो रहा था, इसका किसी को अंदाजा नहीं लगा। सुबह जब लोगों ने चीख-पुकार सुनी, तब जाकर नीरज की मौत की खबर फैली।  

नीरज (19) की शादी 22 जनवरी को पुष्पेंद्र से हुई थी। दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन थे और उनके बीच प्रेम संबंध था। इस वजह से नीरज के पिता रामनिवास ने दोनों की शादी करवा दी। लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और उन्होंने नीरज को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।  

रामनिवास का कहना है कि उन्होंने बेटी को दान-दहेज में घरेलू सामान दिया था, लेकिन ससुराल वाले बाइक, सोने की अंगूठी और चेन की मांग कर रहे थे। इसी तनाव के बीच बुधवार रात नीरज ने पिता को कॉल करके बताया कि ससुराल वाले बंद कमरे में कुछ योजना बना रहे हैं। इसके बाद उसने फोन काट दिया।  

 गुरुवार सुबह जब नीरज के पिता को बेटी की मौत की खबर मिली, तो वे तुरंत उसकी ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां ससुराल वाले फरार हो चुके थे। पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।  

इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति पुष्पेंद्र, ससुर यादराम, सास कांति, जेठ रवि, ननद अंजू, चचिया ससुर लालाराम और दिनेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे नीरज के पिता रामनिवास ने बताया कि 15 जनवरी को उनकी मां का निधन हुआ था। इसी दौरान पुष्पेंद्र ने उन पर शादी जल्दी कराने का दबाव डाला। उसने कहा कि अगर जल्दी शादी नहीं हुई, तो समाज में नीरज के गर्भवती होने की बात फैल जाएगी। इस डर से गमगीन माहौल में ही उन्होंने बेटी की शादी कर दी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि आठ दिन बाद ही उनकी बेटी की हत्या हो जाएगी।  

 

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज