Fastblitz 24

एसबीआई शाखा शाहगंज के लॉकर से ज्वेलरी गायब

पुलिस जांच में जुटी, बैंक मैनेजर की तहरीर पर मामला दर्ज

जौनपुर। शाहगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में लॉकर से ज्वेलरी गायब होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में बैंक मैनेजर द्वारा तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

शाखा के लॉकर में रखी ज्वेलरी के गायब होने की शिकायत के बाद, बैंक प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए।  

 शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “बैंक मैनेजर की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने लाई जाएगी।”  

घटना के बाद बैंक के ग्राहकों में डर और चिंता का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने बैंक अधिकारियों और ग्राहकों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और जांच में सहयोग करें।  

इस घटना ने बैंकिंग व्यवस्था और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज