Fastblitz 24

सिहौली घाट पर पुल के नीचे बेहोश मिला छात्र

 

हाथ-पैर और मुंह बंधा मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

 

जौनपुरकेराकत तहसील क्षेत्र के सिहौली घाट पर गोमती नदी के पुल के नीचे एक 12वीं का छात्र बेहोशी की हालत में मिला। छात्र के हाथ-पैर और मुंह बंधे होने की स्थिति देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मदद से छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  

ग्राम सरौनी पूरब पट्टी निवासी अशोक कुमार चौबे का पुत्र आयुष चौबे, जो पार्वती पब्लिक स्कूल का 12वीं का छात्र है, गुरुवार को अपने प्रैक्टिकल के लिए विद्यालय के लिए निकला था। आयुष रोजाना की तरह बस से विद्यालय जाता था, लेकिन इस दिन वह विद्यालय नहीं पहुंचा।  

सुबह 9 बजे विद्यालय से आयुष के घर फोन किया गया, जिससे पता चला कि वह स्कूल नहीं पहुंचा है। इसके बाद परिजनों में खलबली मच गई। परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे हर संभावित जगह तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।  

दोपहर बाद कुछ ग्रामीण शौच के लिए गोमती पुल के नीचे गए, जहां उन्होंने देखा कि एक छात्र स्कूल ड्रेस में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के बंधन खोले और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परिजनों के पहुंचने के बाद छात्र की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  

प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र को वहां कौन लेकर आया और उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्र के होश में आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।  

हाथ-पैर और मुंह बंधे मिलने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज