Fastblitz 24

जंघई रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जानिए चेयरमैन ने आखिर फटकार क्यों लगाई

जौनपुरचेयरमैन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली सतीश कुमार ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया विशेष सैलून से 9.25 पर स्टेशन पर पहुंचने के बाद सर्कुलेटिंग एरिया, आरपीएफ थाना जीआरपी चौकी,  प्लेटफार्म नम्बर एक दो तीन चार और पांच का निरिक्षण किया। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया पर पुराना पावर हाउस हटाने का निर्देश दिया जिससे सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार हो सके। प्लेटफार्म नम्बर एक पर बिछ रही रेलवे लाइन का निरिक्षण किया।

पुराना आरक्षण काऊन्टर को हटाकर नया बनाने का निर्देश दिया तथा पुरानी पावर केविन जल्दी हटाने का निर्देश दिया इस दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक पर टूटी टाइल्स देख कर सम्बंधित ठेकेदार को फटकार लगाई तथा स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह से टूटने का कारण पूछा तब स्टेशन अधीक्षक ने काम मे लगे टैक्टर से टूटने की बात बताई तब उन्होंने जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया।

 

यार्ड रिमाडलिंग के तहत कराये जा रहे कार्य के धीमा होने पर नाराजगी जताई तथा स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कार्यो को तेज गति से करने का निर्देश दिया। उनका सैलून 10.50 पर फाफामऊ के लिए रवाना हो गया रेलवे बोर्ड के चैयरमेन सतीश कुमार लगभग 1 घंटा 20 मिनट तक जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुके रहे। उनके साथ डीआरएम लखनऊ शचीन्द्र मोहन शर्मा के साथ अन्य अधिकारी तथा स्टेशन अधीक्षक कोमल सिह सीएमआई आनन्द कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी जंघई दीपक कुमार, जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, विद्युत इंचार्ज नीरज कुमार तथा दिनेश पाण्डेय मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज