Fastblitz 24

जांच में मिली कमियां ही कमियां

सी एम ओ ने किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी का रुका वेतन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंजीतपुर का निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई एवं अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चांदपुर एवं सिकरारा अस्पताल के प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया तथा खामियां मिलने पर तत्काल सुधार करने हेतु निर्देश दिया। चांदपुर में डेंटल हाइजीनिस्ट एवं डेंटल सर्जन के अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि जब तक दोनों लोग उनके समक्ष आकर उपस्थित नहीं होते हैं तब तक उनका वेतन आहरित न किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं जांच की सुविधा का निरीक्षण किया एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज