भागलपुर: ‘बिहार के महाकांड’ श्रृंखला की आठवीं कड़ी में आज बात भागलपुर के अंखफोड़वा कांड की, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया था। इस कांड में पुलिस ने बर्बरता की सभी हदें पार करते हुए आरोपियों की आंखों को न केवल फोड़ा, बल्कि उनमें तेजाब भी डाल दिया। महीनों तक चली इस क्रूरता को ‘ऑपरेशन गंगाजल’ का नाम दिया गया।
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब कुछ पुलिसकर्मियों ने जेल में बंद कैदियों को बेरहमी से पीटा और फिर उनकी आंखों को पेचकस और अन्य धारदार औजारों से फोड़ दिया। इतना ही नहीं, एक पुलिसकर्मी जीप से एसिड लाया और जिनकी आंखें फोड़ी गई थीं, उन्हीं की आंखों में तेजाब डाल दिया।

इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और मानवाधिकार संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की थी। ‘ऑपरेशन गंगाजल’ के नाम पर हुई इस क्रूरता के पीछे के कारणों और इसमें शामिल लोगों के बारे में जानने के लिए अमर उजाला की यह विशेष रिपोर्ट पढ़ें। साथ ही, जानिए इस मामले का अदालती कार्यवाही में क्या हुआ।

Author: fastblitz24



