Fastblitz 24

पेंसिल स्केच कलाकार छात्रा को डीएम ने किया सम्मानित

जौनपुर:  (सुरेरी) प्रतिभा कभी छिपती नहीं, यह कहावत सुरेरी क्षेत्र के करियांव लघुकशी दरापुर निवासी और किसान की बेटी, एक छात्रा पर सटीक बैठी। अपनी अद्भुत पेंटिंग कला से प्रभावित होकर, जौनपुर के जिलाधिकारी ने इस छात्रा को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशस्ति पत्र और अपनी लिखी पुस्तक ‘काल प्रेरणा’ भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान से छात्रा के परिवार और आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

दरअसल, छात्रा ने जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह का एक शानदार पेंसिल स्केच बनाया था। जिलाधिकारी ने छात्रा की इस विशेष प्रतिभा को पहचानते हुए उसे यह सम्मान प्रदान किया।
बता दें कि बीपीएमजी सुरियावां में कक्षा बारहवीं की छात्रा वाकश्री शुक्ला ने अपनी पेंटिंग कला से सभी का मन मोह लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार का पेंसिल स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया था। छात्रा के इस हुनर को देखकर जिलाधिकारी बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने छात्रा को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने छात्रा को भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने छात्रा के पिता सुशांत शुक्ला से भी बातचीत की और प्रतिभाशाली बेटी की इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वाकश्री शुक्ला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्टर्लिंग इंग्लिश स्कूल मीरगंज से प्राप्त की है। विद्यालय के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में जब विद्यालय बंद थे, तब वाकश्री ने अपनी पेंटिंग कला की शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे पहले तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मड़ियांहूं की विधायक श्रीमती लीना तिवारी, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह, बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी मनीष वर्मा और उनकी पत्नी के चित्र बनाकर उन्हें भेंट किए थे। इस पर तत्कालीन जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में वाकश्री को सम्मानित भी किया था।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love