उत्तर प्रदेश के कानपुर में 7 और 8 मई की दरमियानी रात एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। किदवई नगर पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्ती का एक और नमूना कानपुर में दिखा, जब किदवई नगर पुलिस और वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। किदवई नगर पुलिस बुधवार की देर रात चेकिंग कर रही थी कि साइड नंबर वन टीबी अस्पताल के पास खुद को फँसता देख दो अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोपाल उर्फ टक्कल के रूप में हुई है। गोपाल बैटरी चोरी के मामले में गुजैनी और महाराजपुर थाने से वांछित था। इसके अलावा गोपाल पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस मुठभेड़ में गोपाल का एक साथी विशाल फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गोपाल उर्फ टक्कल को प्रारंभिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ की जानकारी होते ही डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और बहादुर पुलिस कर्मचारियों को शाबाशी दी। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी किदवई नगर धर्मेंद्र कुमार राम, चौकी इंचार्ज साकेत नगर अभिषेक सोनकर, चौकी प्रभारी किदवई नगर और प्रवास शर्मा की अहम भूमिका रही।

Author: fastblitz24



