Fastblitz 24

लाडनपुर तिराहा और जोगीबीर बाबा मंदिर पर बने पुलिस बूथ का हुआ उद्घाटन

जौनपुर : शनिवार को थाना जफराबाद क्षेत्र के अंतर्गत लाडनपुर तिराहा और जोगीबीर बाबा मंदिर पर बने नवीन पुलिस बूथों का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर और प्रभारी निरीक्षक जफराबाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, पत्रकारगण, तथा स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस बूथ के निर्माण को जनहित और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक और लाभकारी कदम बताया।

अधिकारियों ने कहा कि इन पुलिस बूथों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा तथा आम जनता को त्वरित सहायता प्रदान की जा सकेगी। साथ ही, धार्मिक स्थल और व्यस्त तिराहे जैसे स्थानों पर पुलिस की सक्रिय उपस्थिति अपराधों की रोकथाम में भी कारगर साबित होगी।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन के इस कदम की सराहना की और आशा जताई कि यह पहल जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करेगी।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज