मुख्यमंत्री ने समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त क्रियान्वयन के दिए निर्देश
लखनऊ : प्रदेश सरकार ने राजधानी सहित राज्य के 12 प्रमुख जिलों में नई आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा इस योजना की जानकारी दी गई।

इन परियोजनाओं को “मुख्यमंत्री शहरी विस्तार एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत जून 2025 से दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध ढंग से शुरू किया जाएगा।
जिन जिलों में ये योजनाएं शुरू होंगी उनमें झांसी, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा (ककुआ), कानपुर (न्यू कानपुर सिटी योजना), मथुरा (ट्रांसपोर्ट नगर), मुरादाबाद (डीडीसी), बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ शामिल हैं।
महायोजना और नवाचार को लेकर दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 59 नगरों की जीआईएस आधारित महायोजना बनाई जा रही है, जिसमें से 42 को मंजूरी मिल चुकी है। शेष चार (झांसी, मैनपुरी, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ और बहराइच) को भी मई माह में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत निजी निवेश को बढ़ावा देने, प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष आवासीय योजनाएं लागू करने, और ग्रीन बिल्डिंग प्रमाणीकरण, सोलर रूफटॉप सिस्टम, वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट प्रबंधन को अनिवार्य शहरी मानक के रूप में लागू करने के निर्देश दिए हैं।
डिजिटल पोर्टल को और सरल बनाने का सुझाव
बैठक में ‘यूपी हाउसिंग ऐप’ और रेरा पोर्टल को और अधिक पारदर्शी व उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं की समयबद्धता, गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
सरकार की इस पहल से राज्य के आवासीय बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ-साथ निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे शहरीकरण को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

Author: fastblitz24



