Fastblitz 24

लैराई देवी मंदिर में भगदड़, 7 की मौत, 50 से अधिक घायल

गोवागोवा के शिरगांव स्थित प्रसिद्ध लैराई देवी मंदिर में शुक्रवार देर रात वार्षिक जतरा उत्सव के दौरान भीषण भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज, उत्तरी गोवा जिला अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हर साल आयोजित होने वाली लैराई देवी जतरा में इस बार करीब 50,000 श्रद्धालु पहुंचे थे। मुख्य आकर्षण ‘अग्निदिव्य’ (जलते अंगारों पर नंगे पांव चलना) के दौरान भीड़ का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ढलान वाले रास्ते पर भीड़ तेजी से बढ़ी और अफवाह फैल गई कि बिजली का झटका लगा है, जिससे भगदड़ मच गई।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मोर्चा संभाला। 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी और ड्रोन निगरानी के बावजूद भीड़ की संख्या इतनी अधिक थी कि हादसा टाला नहीं जा सका। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

लैराई देवी यात्रा गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। देवी लैराई को पार्वती का अवतार माना जाता है और यहां की जात्रा में हिंदू और कैथोलिक दोनों समुदाय भाग लेते हैं।

प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी के लिए 24/7 हेल्पलाइन शुरू की गई है और अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज