जौनपुर — जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के उपरांत चार निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। यह तबादले जनहित और प्रशासनिक समायोजन को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
स्थानांतरण सूची इस प्रकार है:

1. उपनिरीक्षक श्री रमेश कुमार — वर्तमान पद: थानाध्यक्ष मीरगंज, स्थानांतरित: थाना पवारा
2. निरीक्षक श्री तेज बहादुर सिंह — वर्तमान पद: प्रभारी निरीक्षक चन्दवक, स्थानांतरित: थानाध्यक्ष पवारा एवं प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं
3. निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह — वर्तमान पद: प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं, स्थानांतरित: प्रभारी निरीक्षक चन्दवक
4. उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार अंचल — वर्तमान पद: थाना पवारा, स्थानांतरित: थानाध्यक्ष मीरगंज
एसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों को स्थानांतरण आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करना होगा और अनुपालन आख्या लौटती डाक से प्रस्तुत करनी होगी।
यह कदम जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने तथा प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Author: fastblitz24



