जौनपुर — समाजवादी पार्टी जौनपुर इकाई ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया, जिसमें उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद श्री रामजी लाल सुमन को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।
ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, महिलाओं के साथ अत्याचार और अराजकता की घटनाएँ आम हो गई हैं। भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि राज्यसभा सांसद तक सुरक्षित नहीं हैं।

सांसद के काफिले पर हमला, सरकार की चुप्पी पर सवाल
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पिछले कई सप्ताह से करणी सेना द्वारा श्री रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही थीं। यहाँ तक कि उनके आवास पर भी हमला किया गया। इसके बाद, 27 अप्रैल 2025 को जब वे बुलंदशहर के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तब अलीगढ़ में उनके काफिले पर हमला कर दिया गया, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बावजूद प्रशासन ने हमलावरों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। समाजवादी पार्टी ने इसे भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया है।
संविधान और लोकतंत्र पर हमले का आरोप
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के हक और सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है। इसी कारण प्रभुत्ववादी ताकतें बौखला गई हैं और संविधान विरोधी मानसिकता का खुलेआम प्रदर्शन कर रही हैं।
समाजवादी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की कि संविधान की संरक्षक होने के नाते वह उत्तर प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था पर तत्काल संज्ञान लें और लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएँ।
ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के साथ जिला महासचिव आदिक हबीब, जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा आलोक त्रिपाठी, अनीता शर्मा, जयश्री, और कई अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।

Author: fastblitz24



