Fastblitz 24

सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन

जौनपुरसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले और जान से मारने की धमकी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर, जौनपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाला और विरोध जताया।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा, “सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज पर योजनाबद्ध हमला है। ऐसे अराजक तत्वों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और यह संविधान और बाबासाहब का खुला अपमान है।”

संविधान की रक्षा की लड़ाई में एकजुटता आवश्यक: प्रिया सरोज
मछलीशहर की सांसद सुश्री प्रिया सरोज ने अपने संबोधन में कहा, “देश और प्रदेश की सरकारें लगातार बाबासाहब के संविधान की अवहेलना कर रही हैं और PDA समाज का उत्पीड़न कर रही हैं। न्याय का राज तभी स्थापित हो सकता है जब उत्पीड़न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।”

अखिलेश यादव ही हैं जो PDA समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं: ललई यादव
पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा, “आज देश में केवल अखिलेश यादव ही हैं जो पूरी ताकत के साथ PDA समाज के हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

धरना सभा को विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, श्रद्धा यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, वरिष्ठ नेता जयहिंद यादव, दीपचंद राम, श्यामबहादुर पाल, पूनम मौर्य, अनवारूल हक गुड्डू, रत्नाकर चौबे, श्यामनारायण बिंद, शर्मिला यादव सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

सभा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

अंत में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें करणी सेना के अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज