हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक मासूम जान छीन ली। गंगू ढावा के पास हुए इस हादसे में अल्मोड़ा जनपद के बाड़ेछीना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय गंगा कैड़ा की मौत हो गई। गंगा वर्तमान में हल्द्वानी में अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी और दिल्ली से वापस लौट रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब गंगा सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक यूरो टैक्सी (वाहन संख्या UK06-TA-8192) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गंगा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया गया। वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रामपुर रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार और उचित यातायात नियंत्रण न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पार करने के लिए सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

Author: fastblitz24



