उत्तर प्रदेश – जौनपुर जनपद की मुगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का सफलतापूर्वक उपयोग करते हुए एक गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली मालिक को सुपुर्द किया। यह कार्यवाही CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) के माध्यम से की गई, जिससे एक आम नागरिक को उसका खोया हुआ मोबाइल प्राप्त हो सका।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ एवं गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह सराहनीय कार्य किया गया।

थाना मुगराबादशाहपुर पर नियुक्त सीसीटीएनएस (CCTNS) स्टाफ ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए CEIR पोर्टल से मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया और उसे सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। इसके बाद उक्त मोबाइल फोन को आवेदक राजित पटेल पुत्र रमाशंकर पटेल, निवासी मुगराडीह, थाना मुगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर, को सौंप दिया गया।
मोबाइल प्राप्त होने पर राजित पटेल ने थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस की तत्परता एवं तकनीकी दक्षता की सराहना की।

Author: fastblitz24



