जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की, जबकि आयोजन स्थल रहा सांसद जौनपुर कार्यालय, नईगंज। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बीपी मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा,
“बीपी मंडल न सिर्फ मंडल आयोग के अध्यक्ष थे, बल्कि वे भारत में आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक समानता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने देश की सबसे बड़ी आबादी—ओबीसी वर्ग—को संविधानिक अधिकार दिलाने का कार्य किया।”
उन्होंने आगे कहा,
“डॉ. अंबेडकर ने जिस राजनीतिक लोकतंत्र की नींव रखी थी, उस नींव पर बीपी मंडल ने सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की ईमारत खड़ी करने की सोच दी। यदि मंडल आयोग की 40 सिफारिशें पूरी तरह लागू की गई होतीं, तो आज भारत सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी मिसाल बन चुका होता।”
राकेश मौर्य ने मंडल जी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि,
“देश की आधी से अधिक जनसंख्या ओबीसी वर्ग की है, जिनके अधिकारों की लड़ाई में 27% आरक्षण एक ऐतिहासिक कदम था, जिसे बीपी मंडल जी ने संभव बनाया। आज हम उन्हें याद कर उनकी विचारधारा पर चलने का संकल्प दोहरा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव आज भी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज की लड़ाई उसी जुनून से लड़ रहे हैं, जो सपना कभी डॉ. अंबेडकर, डॉ. लोहिया और बीपी मंडल ने देखा था।
कार्यक्रम को प्रदेश सचिव जयहिंद यादव, राजन यादव, श्यामबहादुर पाल, पूर्व प्रमुख जयंती यादव, अनवारूल हक गुड्डू, नैपाल यादव, श्यामनारायण बिंद, बरसातू राम सरोज, डॉ. रामसूरत पटेल, डॉ. जंगबहादुर यादव, गंगाराम मौर्य, राजेश यादव, पं. जितेंद्र शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, गुलाब यादव, राजेंद्र पाल धनगर, आनंद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, धीरज बिंद, शैलेश यादव, विकास यादव, आनंद मौर्य, गामा सोनकर समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
अगर चाहो तो इसी आयोजन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट या वीडियो स्क्रिप्ट भी बना दूँ – बस बताना है।

Author: fastblitz24



