Fastblitz 24

तेज आंधी में सड़क पर गिरा पेड़, बाइक सवार युवक हुआ गंभीर घायल

जौनपुर। रविवार को जिले में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज आंधी और बारिश के बीच केराकत रोड पर धर्मापुर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक से गुजर रहे एक युवक के ऊपर अचानक पेड़ गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, जब यह घटना हुई, तेज हवाओं के साथ बारिश जारी थी। उसी दौरान बाइक सवार युवक सड़क पार कर रहा था, तभी सड़क किनारे खड़ा एक पुराना व कमजोर पेड़ तेज हवा में जड़ से उखड़कर उसके ऊपर गिर गया। पेड़ गिरते ही बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया, और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और घायल युवक को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, और युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

गौराबादशाहपुर थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और रिपोर्ट दर्ज की।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र के पुराने व कमजोर पेड़ों की छंटाई की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते अगर कार्रवाई न की गई तो भविष्य में ऐसे हादसे और भी जानलेवा हो सकते हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज