Fastblitz 24

सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग

रेलवे कॉलोनी के सामने अज्ञात ट्रक की चपेट में आया युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जौनपुर। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन जंक्शन से माल गोदाम मार्ग पर स्थित रेलवे कॉलोनी के सामने एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक विश्वकर्मा (26 वर्ष) पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा, निवासी वाजिदपुर उत्तरी, थाना कोतवाली के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक रविवार सुबह विशेषशरपुर फायर ब्रिगेड के पास स्थित अपनी फर्नीचर की दुकान पर गया था। शाम को वह घर लौटकर औजार व अन्य सामान रखकर फिर बाइक से कहीं निकला, जिसके बाद देर रात यह मर्मांतक हादसा हो गया। बताया गया कि हादसे के बाद काफी देर तक शव वहीं पड़ा रहा।
सूचना पाकर भंडारी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिनाख्त दीपक के पिता प्रमोद विश्वकर्मा ने की। बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।

दीपक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके असमय निधन से परिजन दम तोड़ती उम्मीदों के साथ टूट चुके हैं। घर का चिराग बुझने से मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाते देखे गए, लेकिन शोकाकुल परिवार को सांत्वना देना आसान नहीं रहा।

घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अगर आप चाहें तो इसके लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट या छोटा सा श्रद्धांजलि वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए?

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज