Fastblitz 24

अनियंत्रित स्कूटी से गिरा युवक, दूसरी बाइक की चपेट में आने से हुआ गंभीर रूप से घायल

जौनपुरसरपतहां थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चन्द्रेश पुत्र राजपति नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और युवक सड़क पर गिर गया। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य बाइक की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

मूल रूप से मरूईकिसुनदासपुर (थाना अखंडनगर, जनपद सुल्तानपुर) निवासी चन्द्रेश स्कूटी से पट्टीनरेन्द्रपुर की ओर जा रहा था। कसियापुर गांव के निकट उसकी स्कूटी असंतुलित होकर फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। तभी सामने से आ रही एक बाइक ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना में चन्द्रेश के सिर में गंभीर चोट आई है और डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गिरकर मामूली रूप से घायल हुआ है। संयोगवश वह युवक भी मरूईकिसुनदासपुर गांव का ही निवासी बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चन्द्रेश के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

इस घटना ने एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। क्षेत्र में हाल के दिनों में दोपहिया वाहन दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें अधिकतर मामलों में तेज रफ्तार, लापरवाही और हेलमेट न पहनने की वजह सामने आ रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज