सुविधाजनक आवागमन के लिए 8.73 करोड़ की लागत से बनेगा 3.4 किलोमीटर लंबा मार्ग
जौनपुर – जनपद की जनता को बेहतर सड़क सुविधा देने और आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चन्द्र यादव ने मल्हनी-खुटहन मार्ग के दहीरपुर नाले (किमी 5) से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग (किमी 236) तक लगभग 3.4 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह परियोजना 873.97 लाख रुपए (अर्थात् आठ करोड़ तिहत्तर लाख सत्तानवे हजार रुपये) की लागत से पूरी की जाएगी।

राज्यमंत्री ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण से जौनपुर-खुटहन मार्ग और जौनपुर-शाहगंज मार्ग आपस में जुड़ेंगे, जिससे करंजाकला ब्लॉक तक की यात्रा आसान हो जाएगी। क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि प्यारेपुर के पास गोमती नदी पर बन रहा पुल मई 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। इससे न केवल क्षेत्रीय जनता को बल्कि लखनऊ, प्रयागराज समेत अन्य शहरों की ओर यात्रा करने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना के प्रति जौनपुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजकेसर पाल, रविंद्र सिंह राजू दादा, प्रशांत सिंह, अजय सिंह, राधेश्याम पाल, अजय यादव, इंद्रराज पाल, मनीष श्रीवास्तव, और शिव कुमार तिवारी शामिल रहे

Author: fastblitz24



