जौनपुर। शनिवार को थाना बक्शा क्षेत्र की निवासी एक महिला जिसने अपने साथ हुए अमानवीय कृत्य को लेकर गत १८ फरवरी को थाना बक्शा में शिकायत दर्ज कराई थी, पर कार्यवाही करते हुए आप गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री सौम्या (काल्पनिक नाम) (21 वर्ष) के साथ रिंकू गौतम पुत्र विजय बहादुर निवासी मोलनापुर, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर ने धोखा धडी किया और ब्लैकमेल कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया था ।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता की पुत्री की आरोपी से एक शादी समारोह के दौरान जान-पहचान हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए था। जब पीड़िता की पुत्री ने आरोपी से शादी करने का दबाव डाला, तो उसने इनकार कर दिया और धमकी दी कि यदि उसने शादी। का इरादा नहीं बदला उसकी वह तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।

आरोपी के इस कृत्य की जानकारी होने पर जब पीड़िता ने उसके घर जाकर आरोपी केपरिजनों से शिकायत की, तो आरोपी के पिता विजय बहादुर और भाई रोहित ने गाली-गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया था । इसके बाद, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर पीड़िता की पुत्री की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची थी ।
पीड़िता ने थाना बक्शा पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



