जौनपुर: जफराबाद में बुधवार शाम को एक छात्र पर मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। घटना कचगांव रेलवे स्टेशन के पास हुई। छात्र जौनपुर की एक लाइब्रेरी से पढ़ाई करके घर लौट रहा था।
पीड़ित छात्र द्रविड़ सिंह सलखापुर गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि जब वह कचगांव रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तो गमछे से मुंह ढके चार युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने रेलवे ट्रैक की गिट्टियों से उस पर हमला किया, जिससे उसका सर फट गया। हमलावर धमकी देते हुए मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए।

प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि छात्र की तहरीर पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: fastblitz24



