जौनपुर | कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला को जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों की चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया
ज्ञापन में व्यापारियों के लिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन योजना लागू करने, इनकम टैक्स की तर्ज पर जीएसटी में भी फेसलेस व्यवस्था लागू करने, जीएसटी में सेल्फ असेसमेंट प्रणाली लागू करने और व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु के बाद उनके द्वारा भरे गए कर का कुछ प्रतिशत किश्तों में वापस देने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं।
राधेरमण जायसवाल ने कहा,
“व्यापारी जीवनभर देश के विकास में योगदान देते हैं और करों का भुगतान करते हैं। इसलिए उन्हें भी अन्य कर्मचारियों की तरह पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए। जीएसटी प्रणाली को भी व्यापारियों के लिए सरल और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए।”

मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला ने केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए घोषित विभिन्न सुविधाओं और केंद्रीय बजट के लाभों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापार मंडल द्वारा दी गई चार सूत्रीय मांगों को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज कुमार साहू, अमर जौहरी, अनिल वर्मा, आशीष गुप्ता, अनिल मद्धेशिया, विमल भोजवाल, यशवंत साहू, अमित निगम, डीके अग्रहरि, विकास शर्मा, सचिन सोनी, विजय अग्रहरि, शरद साहू, रमेश श्रीवास्तव, अश्वनी बैंकर, तीर्थराज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापारी संगठनों ने इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से व्यापारियों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

Author: fastblitz24



