Fastblitz 24

ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया थाने का घेराव

मछलीशहर – मुंगराबादशाहपुर के तरहठी निवासी एक ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाभनपुर तरहठी निवासी विकास पांडेय (30) पुत्र महेंद्र पांडेय ई-रिक्शा चालक थे। वह प्रयागराज के सरायममरेज क्षेत्र में रिक्शा चलाते थे और सीमावर्ती क्षेत्र में घर होने के कारण प्रतिदिन घर लौट आते थे।

गुरुवार की रात विकास पांडेय ने अपनी मां संगीता देवी को रात आठ बजे फोन कर बताया कि वह थोड़ी देर में भोजन कर घर आ जाएगा। लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी पत्नी शिवानी पांडेय ने फोन किया। फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि विकास गंभीर रूप से घायल है और तत्काल आकर उसे देखें।

जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक पुलिस घायल विकास को लेकर थाने पहुंच चुकी थी। थाने पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि विकास का शव पड़ा हुआ था, जिसे देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार की सुबह परिजन शव को लेकर सरायममरेज थाने पहुंचे और घेराव कर हत्या का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज